Saturday, 9 May 2020

सिनेमा जगत की मा-मदर्स दे स्पेशल

हेलो दोस्तों, कैसे है आप सब लोग | दोस्तों आज मदर्स दे स्पेशल में आपको उन कलाकार के बारे में बताउंगी जो सिनेमा जगत माँ के किरदार में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी | तो चलिए शुरू करते है |
 1. निरुपा रॉय :-
www.google.com
निरूपा रॉय को  दीवार फिल्म में अमिताभ और शशि की माँ की भूमिका के कारण बॉलीवुड में एक माँ के रूप में जाना जाता है, फिर कई फिल्मों में उन्होंने अमिताभ सहित सभी बड़े सितारों की माँ की भूमिका निभाई।

2. राखी गुलज़ार :-
www.google.com
अपने जगत की सबसे बड़ी एक्ट्रेस राखी ने अपने करियर की शुरुआत 20 साल की उम्र में ही किया था | और यहाँ तक आते-आते उन्होंने 90 के दशक में बुज़ुर्ग माँ का करैक्टर रोले प्ले किये जिसमे राम-लखन, कारन-अर्जुन, अनाड़ी, खलनायक आदि जैसी फिल्मो में माँ की भूमिका निभाई'| 

3. श्रीदेवी :-
www.google.com 
मॉम मूवी में ज़बरदस्त किरदार निभाने वाली श्रीदेवी को कौन नहीं जानता | 80-90 के दशक की ये सुपरस्टार आज हमारे बीच में भले नहीं है पर इनके जैसी एक्ट्रेस न इस दुनिया में है और न होगी | 

4. फरीदा जलाल :- 
www.google.com 
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, फ़र्ज़, जैसी फिल्मो में माँ का किरदार निभाने वाली फरीदा जलाल भी अपने ज़माने की सबसे बड़ी हीरोइन थी | फिल्मो के साथ-साथ उन्होंने टेलीविज़न पर भी अपना हाथ आज़माया | शोज जैसे सतरंगी ससुराल, देख भाई देख आदि | हाल ही में इन्होने 2020 में आयी फिल्म "जवानी जानेमन " में भी सैफ अली खान की माँ का किरदार निभाया था | 

5. डिंपल कपाडिया :-
www.google.com 
अपने ज़माने की मशहूर अभिनेत्री डिंपल कपाडिया ने भी कई फिल्मो में माँ का किरदार निभाया है, जैसे जंबो और पटियाला हाउस में अक्षय कुमार के साथ | आपको बता दूँ कि अक्षय कुमार की शादी इनकी बेटी ट्विंकल खन्ना के साथ 2001 में हुई थी, तो इस रिश्ते से यह इनकी सास है | 

तो यह बॉलीवुड जगत कि  टॉप माँ | आशा करती हूँ कि आज आपको अच्छा लगा हो | अब मुझे दीजिये इजाज़त 
ध्यानवाद | 

No comments:

Post a Comment

Share Now

Best Certified Ethical Hacking Classes in Jaipur

  Ethical Hacking is clearly the technology of tomorrow. With so many companies searching for certified and talented ethical hackers today, ...