Tuesday, 28 April 2020

करोना वाइरस से बचने के लिए कौनसा मास्क है बेहतर?

हेलो दोस्तो,
कैसे है आप सब लोग, मैं उम्मीद करती हूँ कि आप सब अपने घरों में खुश है और सुरक्षित है | दोस्तों जैसा की हम जानते है इन दिनों कोरोना वायरस का कहर बहुत बढ़ गया है | यह हमारे भारत देश और हमारे देश के अलग-अलग क्षेत्रों और राज्यों में भी इसके फैलने की खबर भी सामने आ रही है | हालांकि डॉक्टर्स और पुलिस अपना काम बहुत बखूबी तरीके से निभा रही है  और कह रही है कि चिंता की कोई बात नहीं है बस सावधानी बरतनी है |

तो दोस्तों, आज का मेरा ब्लॉग का विषय कुछ इसी पर आधारित है | करोना वाइरस से बचने के लिए कौनसा मास्क है बेहतर? 

www.google.com

 जी हां दोस्तों, यही वो टॉपिक है आज मैं चर्चा करने वाली हूँ | अक्सर हमने देखा है कि बहुत से लोग एक जैसा मास्क इस्तेमाल कर रहे है  जबकि बहुत सारे लोग अपने घर पर बैठकर अपने हाथो से मास्क बनाकर उसे बेच भी रहे है | तो आज मैं आपको अलग-अलग मास्क और वो कहाँ-कहाँ  यूज़ होते है, इसके बारे में बताउंगी |


  1. ट्रिपल लेयर मास्क :- 
www.google.com

यह मास्क वायरस से बचने के लिए सही है पर इससे बचाव सिर्फ 30 से 40  प्रतिशत ही हो सकता है | इसका आपके पास होने से यह संक्रमण कुछ हद तक कम हो जायेगा | यह बहुत ही सस्ता है केवल 50/- रुपया का है | 

2. सिक्स लेयर मास्क :-

www.google.com

इस मास्क को लगाने के बाद काफी हद् तक इस बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है | इससे इस संक्रमण से लगभग 80 फीसदी का बचाव हो सकता है  किन्तु यह मास्क भी आपको ज़्यादा बचाव नहीं दे सकता | इसकी कीमत 200-1000/- रूपए तक की रेंज में उपलब्ध है | इस मास्क को आप धोकर भी इस्तेमाल कर सकते हो | 


3. एन-95 :-

www.google.com 

इस मास्क से हम सब पूरी तरह से बच सकते है  क्यों कि यह दुनिया का सबसे सुरक्षित मास्क है | इसे बचाव की 100 प्रतिशत गरंटी  है | और सबसे बड़ी बात ये की यह मास्क हमारे शरीर को कोई हानि नहीं देता | इस मास्क का मूल्य 1000 रुपये से शुरु होकर 1500 रुपये है । डॉक्टर भी आमतौर पर इसी मास्क का प्रयोग करते हैं। लेकिन यह मास्क बेहद टाइट होते हैं और इसी वजह से इन्हें लंबे समय तक पहने रहना संभव नहीं है।

तो दोस्तों ये थे 3 तरह के मास्क जो हम लोग इस्तेमाल कर सकते है | मैं आशा करती हूँ  की आपको अब समझ में आ गया होगा की आपके लिए कौनसा मास्क है सबसे बेस्ट | 

दोस्तों जाने से पहले मैं आपको कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या-क्या करना होगा ये बता देती हूँ | 

  • जब भी आप किसी वस्तु और व्यक्ति के संपर्क में आएं तो उसके तुरंत बाद हाथों को सैनिटाइज़र, साबुन या हैंड वॉश से धोएं 
  • जो व्यक्ति छींक या खांसी से ग्रसित हो, उसे दूरी बनाकर रखें ।
बस अब मैं आप सबसे इजाज़त चाहूंगी | 

ध्यानवाद | 

No comments:

Post a Comment

Share Now

Best Certified Ethical Hacking Classes in Jaipur

  Ethical Hacking is clearly the technology of tomorrow. With so many companies searching for certified and talented ethical hackers today, ...